logo

जनपद की महिलायें/ बालिकाएं करेंगी जिलाधिकारी से पारस्परिक संवाद सुमित शर्मा | बागपत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रद

जनपद की महिलायें/ बालिकाएं करेंगी जिलाधिकारी से पारस्परिक संवाद

सुमित शर्मा | बागपत
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में महिलाओं तथा किशोरियों की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य महिलाओं तथा बालिकाओं को स्वावलंबी बनाना एवं उन्हें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराने के संबंध में जागरूक किया जाना है, इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक दो जून को कलेक्ट्रेट सभागार में‘‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिला अधिकारी श्री राज कमल यादव कलेक्ट्रेट सभागार में महिलाओं बालिकाओं की समस्या संबंधित उनसे पारस्परिक संवाद करेंगे, जिसके अंतर्गत यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, दहेज हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक हिंसा, विधिक संबंधी शिकायतों के संबंध में संरक्षण सुरक्षा तंत्र सुझावों सहायता हेतु पारस्परिक संवाद का आयोजन किया गया है।
उन्होंने जनमानस को सूचित करते हुए बताया कि दिनांक दो जून को 01: 00 बजे से 03:00 बजे के मध्य यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, दहेज हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक हिंसा के साथ ही निम्न सुरक्षित स्थानों की भी सूचना दे सकती है, जैसे- विद्यालय के पास शराब की दुकान, विद्यालय के समय आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, किसी घर में महिला या बच्चे के साथ किसी प्रकार की हिंसा होना, आने जाने वाले रास्ते में लाइट न होने से अंधेरे में असुरक्षित माहौल, विद्यालय में चारदीवारी शौचालय एवं भेदभाव रहित वातावरण का न होना एवं घरों में शौचालय की व्यवस्था का न होने संबंधी समस्या के संबंध में भी अवगत करा सकते है।

0
14637 views